रुड़की: रुड़की सिविल अस्पताल में डेंगू के पांच मामले जांच के लिए आए हैं। जिसमें तीन मामले हरिद्वार के हैं जबकि दो रुड़की के हैं। इनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार की शाम तक ही आएगी।
हरिद्वार जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक बीस से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं विभाग की ओर से लगातार डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का दावा किया जा रहा है। सोमवार को रुड़की सिविल अस्पताल में डेंगू के पांच सैंपल जमा किए गए हैं, जिसमें से तीन मामले हरिद्वार के हैं जबकि दो मामले रुड़की के हैं। इनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार की शाम तक आएगी। वहीं एलाइजा टेस्ट के लिए रुड़की स्थित पैथोलॉजी लैब को किट भी उपलब्ध कराई गई है।