धनौल्टी के थौलधार की पूर्व प्रधान सदस्य क्षेत्र पंचायतों की ओर से मनरेगा योजनाओं के सामग्री भुगतान की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया, साथ ही तहसील कंडीसौड़ के माध्यम से सीडीओ टिहरी को ज्ञापन भेजा गया। बता दें क्षेत्रों में मनरेगा के तहत विकास कार्य करवाएं गए थे। जिनमें से 144 विकास योजनाओं की फाइलों को फिजिकल कंप्लीट दिखाकर श्रमिकों का भुगतान किया गया। लेकिन सामग्री अंश भुगतान नहीं किया गया है।