Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 9:13 am IST


पंजाबी धर्मशाला में शिविर का आयोजन 200 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन


हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं कोविड हेल्पलाईन की ओर से पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन शिविर में दो सौ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान पंजाबी महासभा एवं कोविड हेल्पलाईन के सदस्यों ने टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों को कोरोना नियमों के तहत उचित दूरी का पालन कराने की भी अपील की गयी। अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने पर सदस्यों को व्यवस्थाएं संभालने में भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन सदस्यों द्वारा लोगों को मूंह पर मास्क, उचित दूरी के पालन के लिए प्रेरित करते रहे। प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोविड को दूर भगाना है तो टीका अवश्य लगवाएं। टीकाकरण से ही कोविड संक्रमण को दूर भगाया जा सकता है। कुछ लोगों में टीके को लेकर कई तरह की भ्रांतियां रहती हैं। लेकिन टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।
सभी को टीकाकरण कराना चाहिए। लगातार सदस्यों द्वारा टीके के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी व जिला चेयरमैन राज ओबराय ने कहा कि दो सौ से अधिक लोगों ने पंजाबी धर्मशाला में टीका लगवाया। युवाओं में टीके को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। स्वास्थ्य कर्मी भी टीकाकरण अभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। महासभा के सदस्य लगातार टीके को लेकर जनचेतना भी फैला रहे हैं। इस दौरान सहयोग करने वालों में प्रवीन गाबा, अक्षत मल्होत्रा, कुंज भसीन, जिम्मी कुमार कुमार, राम अरोड़ा, ऋषि सचदेवा, शेखर पालीवाल, नीरज कुमार कुमार, राजू ओबराय, रजत जैन, अक्षय शर्मा, अनिल अरोड़ा आदि शामिल रहे।