पिथौरागढ़ नैनीसेनी हवाई पट्टी से हवाई सेवा शुरू नहीं होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं सिल्थाम तिराहे पर स्थानीय विधायक और भाजपा सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में सिल्थाम तिराहे पर एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने एक सितंबर से पिथौरागढ़ नैनीसेनी से नियमित हवाई सेवा शुरू करने की बात कही थी लेकिन सरकार वादों को पूरा नहीं कर पाई।