Read in App


• Thu, 4 Mar 2021 8:11 am IST


सोनू सूद बना रहे हैं देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक


बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान समाज सेवा को जो मिशन शुरू किया, वो अलग-अलग रूपों में जारी है। अब सोनू ने देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक बनाने की योजना तैयार की है, जिसका खुलासा उन्होंने एक वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया में किया। इस योजना का उद्देश्य रक्तदाताओं को उन लोगों से जोड़ना होगा।


सोनू ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बताया गया है कि देश में हर रोज़ 12 हज़ार लोग रक्त ना मिलने की वजह से मर जाते हैं। आपके बीस मिनट किसी की जान बचा सकते हैं। आपको किसी की जान बचाने के लिए डॉक्टर होने की ज़रूरत नहीं है।