रानीखेत (अल्मोड़ा)। ताड़ीखेत विकासखंड के गांवों को जोड़ने वाले रास्तों को अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है। यह स्थिति तब है जब ग्रामीण इस मांग को कई बार प्रमुखता से उठा चुके हैं। नाराज ग्रामीणों ने अब प्रदर्शन करने का मन बना लिया है। उधर, बीडीओका कहना है कि ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में इसका प्रस्ताव बनेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गत दिनों ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन और ब्लॉक के अधिकारियों से भी बातचीत की और खबर भही प्रकाशित हुई। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक ठाकुर का कहना है कि इन पथरीले और झाड़ीदार रास्तों से किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इन रास्तों से होकर गुजरते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक अलग से है।