Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Aug 2021 6:08 pm IST

खेल

कुश्ती में रविंदर गोल्ड के लिए लगाएंगे दांव, भारत ने जीते 2 मैडल


रूस के उफ़ा में चल रही विश्व जूनियर चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। रविंदर ने 61 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। अब वह गोल्ड के लिए दांव लगाएंगे। रविंदर ने सेमीफइनल में अर्मेनिया के पहलवान को तकनीकी दक्षता के आधार पर 12-2 से हराया। उधर, पहलवान गौरव बालियां (79 किलोग्राम ) और दीपक(97 किलोग्राम) ने अपनी - अपनी स्पर्धा में कांस्य जीत लिए हैं।