Read in App


• Fri, 27 Oct 2023 1:31 pm IST


लक्सर में चंडी चौदस पर 54वें भव्य मेले का आयोजन, जानें क्या है मान्यता


 मां जगदंबा मंदिर में चंडी चौदस पर आज 54वें भव्य मेले का आयोजन हुआ है. इस मंदिर की मान्यता है कि मां जगदंबा ने खुद इस मंदिर को बनाने की आज्ञा दी थी. इसका निर्माण लाला श्यामलाल ने करवाया था. मंदिर में चौदस के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां जगदंबा के दर्शन के लिए आते हैं और पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण की होने की कामना करते हैं बता दें लक्सर मेन बाजार में स्थित मां जगदंबा मंदिर में चंडी चौदस पर भव्य मेले का आयोजन किया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां जगदंबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. यहां बीते 54 सालों से हर साल चौदस मेले का आयोजन होता आ रहा है. नवरात्रों के दिनों में प्रथम नवरात्रि से लेकर चौदस तिथि तक मंदिर में अखंड ज्योति जलती है.