रुद्रप्रयाग-कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस कार्मिकों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। अब तक जिले में 54 पुलिस कार्मिकों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। कोरोना काल में जनपद में पुलिस के जवान लगातार मिशन हौंसला अभियान में जरूमंदों की मदद कर रहे है। जबकि विभिन्न स्थानों पर बाजारों में कोविड की गाइड लाइनों का पालन भी करवा रही है। साथ ही कोरोना के कंटनेट जोनों में भी पुलिस अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है। पुलिस विभाग समय समय पर सामाजिक कार्य में मदद करने वाले कार्मिकों को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित कर रहा है।