रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की से घर में आग लगने की घटना सामने आई है. घर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले का जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सत्ती मोहल्ले की पथरो वाली गली में आयुष चौरसिया पुत्र हरिश्चंद्र का मकान है. बताया जा रहा है कि उनके मकान के सामने ही उनका एक पुराना घर भी है, जो बदहाल स्थिति में है. पुराने मकान में आयुष चौरसिया ने कुछ पुराने सामान रखे हुए थे.
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात को उसी पुराने घर में अचानक से आग लग गई थी. जिसके बाद सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. वहीं कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई.सूचना मिलते ही तत्काल दमकल कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मोटर फायर इंजन से 2 हौज पाइप फैलाकर पंपिंग कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसी के साथ दमकल कर्मियों की टीम ने आग को आसपास फैलने से भी रोका गया.दरअसल, मकान में लगी आग आसपास बने आवासीय भवनों के लिए भी खतरा बन सकती थी, लेकिन फायर यूनिट रुड़की की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.