Read in App


• Tue, 26 Mar 2024 11:05 am IST


सरसों और तिल के तेल से जागता है सोया भाग्य, शनि समेत ये ग्रह देने लगते हैं शुभ फल


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति अगर कुंडली में ग्रहों के प्रभाव से परेशान है या फिर तरक्की के रास्ते में बाधा आ रही है तो तेल के कुछ अचूक महाउपाय हैं. यदि व्यक्ति इन उपायों को अपनाता है तो उसके भाग्य के सारे द्वार खुल सकते हैं. आइए तेल के इन उपायों के बारे में जानें.

सरसों तेल के खास उपाय

सरसों तेल को शनि देव और गुरु से जोड़ा जाता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में इन दोनों ग्रहों की स्थिति खराब हो तो सरसों तेल के ये उपाय जरूर अपनाने चाहिए. जैसे सरसों तेल से मालिश करना काफी लाभकारी होता है. इससे शनि के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है. वहीं रविवार के दिन नहाने के पानी दो बूंद सरसों का तेल मिलाकर नहाने से धन लाभ की भी प्राप्ति होती है. साथ ही उसके सारे सफलता के द्वार खुल जाते हैं. धन की बरकत के लिए शनिवार को हाउस हेल्पर को सरसों का तेल जरूर दान करें.

तिल के तेल के महाउपाय

यदि व्यक्ति घर में तिल के तेल का दीपक जलाता है तो उसे समस्या प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है. यदि व्यक्ति की कुंडली में सूर्य, मंगल और चंद्र के साथ अन्य ग्रह कमजोर है तो तिल का तेल उसके ग्रहों को मजबूत करने में मदद करता है. इसके लिए व्यक्ति को तिल के तेल का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए.