धर्म नगरी में हुई धर्म संसद में एक विशेष समुदाय को लेकर दिए गये भाषणों के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पुलिस ने धर्म संसद मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश दे दिए गए हैं वहीं, कार्रवाई के लिए कई संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भीम आर्मी ने रोशनाबाद कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन कर जितेंद्र सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.