Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 5:59 pm IST

राजनीति

अंकिता के परिजनों से मिले सीएम धामी, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का दिलाया भरोसा


देहरादून: उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट गांव में अंकिता भंडारी के माता-पिता से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्‍होंने अंकिता के माता-पिता को आश्वासन दिया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में उनपर मुकदमा चलाया जाएगा। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद रहे।

 

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस कांड के अपराधी एवं बीजेपी नेता पुत्र पुलकित आर्य की एक-एक करतूत सामने आ रही है। दरअसल, अंकिता ने 17 सितंबर को ही ये फैसला कर लिया था कि वो 18 सितंबर को रिजॉर्ट से काम छोड़ देगी। लेकिन, 19 सितंबर को उस रिजॉर्ट में एक VIP गेस्ट को आना था। ऐसे में रिजॉर्ट का मालिक पुलकित ये नहीं चाहता था कि अंकिता रिजॉर्ट से बाहर से जाए, लेकिन अंकिता 18 सितंबर की रात को ही गायब हो गई थी।