उत्तरकाशी : मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सीमावर्ती गांव लिवाड़ी के ग्रामीणों में सड़क के अधूरे निर्माण से रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द का काम पूरा नहीं हुआ तो वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।ग्रामीणों का आरोप है कि जखोल-लिवाड़ी मोटर मार्ग वर्ष 2013 से निर्माणाधीन है, जो गत 11 वर्षों से नहीं बन पाया है। मोटरमार्ग निर्माण में देरी पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव के समेश्वर देवता के प्रांगण में एक सामूहिक बैठक की। निर्णय लिया गया कि रोड नहीं तो वोट नहीं। गांव वालों ने एक सामूहिक प्रस्ताव पारित कर मोरी तहसीलदार के माध्यम से जिला अधिकारी को भेजा। कहा कि मोटर मार्ग न होने से लिवाडी गांव वाले आने वाले लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि यदि लोक सभा चुनाव तक निर्माणाधीन मोटर मार्ग की कटिंग गांव तक न हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में ग्राम प्रधान प्रेम लाल ,जगवीर सिंह रावत, मनोज रावत, गंगा सिंह, राम सिंह, गुरुदेव दिनेश, गुड्डू आदि के हस्ताक्षर हैं।
वाप्कोस लिमिटेड मोरी के प्रभारी ईई आशीष चौधरी ने बताया कि मेसर्स अवनीश इण्टर प्राइवेट कम्पनी को दिसंबर 2023 के उपरांत कार्य न करने के फलस्वरूप एलडी प्रस्तावित कर अनुबंध के निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। निरस्तीकरण हेतु उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है। उनका कहना है कि मोटर मार्ग कटिंग 800 मीटर बची हुई है। जल्द ही कटिंग का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।