बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। अक्सर अंशुला अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस पसंद भी करते हैं। इस बीच एक्टर की बहन अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लू मोनोकनी में नजर आ रही हैं।
बता दें कि इस फोटो को शेयर करते हुए अंशुला ने कैप्शन में लिखा, ‘तीन महीने पहले मुझे ऐसा लगता था कि मैं कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी क्योंकि मेरे अंदर इतना कॉन्फिडेंस नहीं था। मैंने अपने अंदर बिकिनी को लेकर बहुत सी बातें छिपाई हुई थीं। मुझे लगता था कि छोटे कपड़े पहनने के लिए उस तरह की बॉडी चाहिए।
इसके बारे में मैंने काफी सोचा और फिर मुझे लगा कि नहीं हमें बिलकुल भी अपनी बॉडी के स्ट्रेच मार्क छिपाने की जरुरत नहीं है। हमें खुद के शरीर से प्यार होना चाहिए।’