Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Aug 2021 1:10 pm IST


अब गाड़ी चलाते हुए फोन का इस्तेमाल करने पर जब्त होगा मोबाइल


परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में वाहन चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर पूरे शहर में कार्रवाई की गई। पहले दिन 13 चालक इस अपराध में पकड़े गए और उनका मोबाइल फोन 24 घंटे के लिए सीज करते हुए वाहन का चालान काटा गया। वहीं वाहन चालक को ₹2000 जुर्माना राशि के साथ एक माफीनामा भी जमा कराना होगा। जिसके बाद चालक का ड्राइविंग लाइसेंस उसे 3 माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। आरटीओ ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल हादसे को न्योता देता है। ऐसे में अब सख्त कार्यवाही शुरू कर दी गई है।