Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 Aug 2021 8:14 am IST


‘उत्तराखंड में खेल के प्रति सरकार उदासीन’


ओमान क्रिकेट टीम के कोच रह चुके क्रिकेटर राकेश शर्मा का कहना है कि खिलाड़ियों के प्रति सरकार का रवैया उदासीन है। यदि युवाओं को संसाधन और सही दिशा मिले तो यहां से कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल सकते हैं। शर्मा पत्रकारों से बात कर रहे थे। शर्मा मूल रूप से पौड़ी जिले के पालकोट गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट की कोचिंग दे रहे हैं। इससे पूर्व वह ओमान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहने के साथ कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे यहां की प्रतिभाओं को निखारना चाहते हैं, लेकिन सहयोग नहीं मिल रहा है। उत्तराखंड में सरकार के खेल के प्रति रुचि नहीं ले रही है। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के समक्ष भी इस मुद्दे को रखा गया लेकिन एसोसिएशन ने भी जवाब नहीं दिया।