Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Aug 2022 5:31 pm IST


उर्स मेले को लेकर डीएम की अधिकारियों संग बैठक


हरिद्वार : जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की, इस दौरान हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक पिरान कलियर के 754वें उर्स मेला की व्यवस्था और तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने उर्स मेला क्षेत्र में अतिक्रमण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए. साथ ही मेले के दौरान मेला अधिकारी, स्वास्थ्य, पर्यटन, कोतवाली सहित अन्य अस्थायी कार्यालयों को स्थापित करने को कहा.जिलाधिकारी ने उर्स मेला क्षेत्र में नहर के बहाव को देखते हुए जल पुलिस या बीईजी द्वारा मोटर बोट की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने कहा उर्स में अग्निशमन वाहनों की भी व्यवस्था की जाए. मेले के दौरान बड़ी संख्या में आने वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने को कहा.