Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 10:30 pm IST


वरिष्ठ नागरिक संगठन ने उठाई ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग


हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के  सदस्यों ने उत्तर रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन प्रेषित कर ट्रेनों का संचालन शुरू किए जाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर आने पर कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। ट्रेनों का संचालन बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण से होने वाले दुष्प्रभावों से जनता को राहत मिलनी शुरू हो गयी है। इसलिए जनहित में रेलवे को ट्रेनों का संचालन शुरू करना चाहिए। ट्रेनों का संचालन शुरू होने से जहां आम लोगों को राहत मिलेगी वहीं सरकार को भी आय होगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में ताराचंद, विद्यासागर गुप्ता, हरदयाल, बाबूलाल, शिवचरण, भास्कर चैधरी, चरण सिंह, एनसी काला, प्रेम कुमार, सीताराम, श्याम सिंह, पीसी धीमान, गिरधारी लाल शर्मा, केपी शर्मा, शिवचरण, योगेंद्र राणा, बीएस मित्तल, बीसी गोयल, शिवकुमार शर्मा आदि शामिल रहे।