कोरोना वायरस का संक्रमण एक निर्धारित ट्रेंड में ऊपर चढ़ा और अब उसी ट्रेंड के मुताबिक ढलान पर भी आ रहा है। हालांकि, अल्मोड़ा जिले में कोरोना का अलग रुख दिख रहा है। शनिवार को जहां प्रदेश की संक्रमण दर महज 2.63 फीसद रही, वहीं अल्मोड़ा में यह दर 15.44 फीसद दर्ज की गई है। हालांकि, अल्मोड़ा से इतर बाकी जिलों में कोरोना के आंकड़े काबू में दिखे और 24 घंटे में 619 नए मामले ही दर्ज किए गए।