आज 'Tiki' फैमिली की लीडर Moon ने टिक्की फैमिली के साथ देहरादून की एक संस्था में जाकर दिवाली टिक्की मीटअप में योग करवाया और साथ ही योग में पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों को गिफ्ट भी दिए। आपको बता दें, कि 'Tiki फैमिली लंबे समय से दिवाली के खास मौके पर अलग-अलग तरीके के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वही हाल ही में 'Tiki फैमिली ने देहरादून की एक संस्था में जाकर दिवाली टिक्की मीटअप किया जिसमें उन्होंने बच्चों से योग करवाया आपको बता दें की 'Tiki' फैमिली ने योग में पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों को गिफ्ट भी बांटे । इस कार्यक्रम में 'Tiki' फैमिली के फ्रेंड्स सोनिका ,वर्षा, रेखा , पारुल, नीलम , आयुष, रुचि, पूनम, प्रत्यक्ष विभू आदि मौजूद रहे।'Tiki' एक ऐसा प्लेटफार्म जहां आप शॉर्ट वीडियोस के जरिए दिखा सकते है अपना हुनर । जी हां अगर आप भी शॉर्ट वीडियोस बनाने का हुनर रखते हैं तो tiki है एक ऐसा प्लेटफार्म जहां आप अपने टैलेंट को दर्शा सकते हैं ।