Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Aug 2022 11:44 am IST


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मे डूबा टिहरी , सेम मुखेम में लगा श्रद्धालुओं का तांता


टिहरीः चंबा पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके अलावा सेम मुखेम से लेकर नई टिहरी, घनसाली, प्रताप नगर, नरेंद्र नगर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. टिहरी में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर लोगों का मन मोहा. साथ ही बाल कृष्ण की झांकी भी निकाली गई. वहीं, कई जगहों पर रात्रि जागरण के साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया गया.टिहरी पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने कहा कि कई सालों से पुलिस लाइन चंबा में पुलिसकर्मी के परिवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. इस बार भी यह कार्यक्रम मनाया गया. वहीं, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय  ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर टिहरी जिले का अपना ही महत्व है. यह महत्व सेम मुखेम की वजह से है. जन्माष्टमी पर दूरदराज से लोग सेम मुखेम के मंदिर में आते हैं. जिसकी महिमा दूर-दूर तक है.बता दें कि टिहरी जिले में सेम मुखेम नागराजा मंदिर स्थित है. यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. इस मंदिर की महत्ता ही है कि यहां साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. माना जाता है कि द्वारिका के डूबने के बाद भगवान श्रीकृष्‍ण नागराजा के रूप में यहीं प्रकट हुए थे. यहां पर शिलाएं गाय के खुर के रूप में भी मौजूद हैं.