Read in App


• Wed, 17 Jul 2024 10:40 am IST


कांवड़ लेकर रवाना हुए पानीपत के सतबीर मलिक, हरियाणा के पूर्व सीएम को की यात्रा समर्पित


हरिद्वार: कांवड़ मेला शुरू होने से पहले ही लंबी दूरी तय करने वाले कांवड़िए जल लेकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना होने लगे हैं. इसी बीच पानीपत निवासी 59 वर्षीय सतबीर मलिक हरकी पैड़ी से जल भरकर 500 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. सतबीर मलिक ने अपनी कांवड़ यात्रा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को समर्पित की है.बता दें कि सतबीर मलिक पेशे से किसान हैं और ये उनकी 19वीं कांवड़ यात्रा है. हरे रंग की पोशाक पहने सतबीर मलिक ने हरे रंग से सजी अपनी कांवड़ पर स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की तस्वीर लगाई है.कांवड़िया सतबीर मलिक ने बताया कि वे किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लाने और किसानों का कर्ज माफ करने वाले किसान नेता स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को अपना आदर्श मानते हैं, इसलिए उनकी अब तक की सभी कांवड़ यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को समर्पित रही हैं. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल किसानों के मसीहा, हमदर्द और जननायक रहे हैं. ऐसे में वो उनके जीवन और आदर्शों का प्रचार-प्रसार सदैव करते रहेंगे.