Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Sep 2021 2:06 pm IST

मनोरंजन

पैंट का खुला बटन, उर्फी जावेद के लिए बन गया आफ़त;


बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं। हालाकि कभी- कभी यही फैशन सेंस उन्हे मुश्किलों में डाल देता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, अपने एक एयरपोर्ट लुक के कारण उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। बता दें, एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद क्रॉप टॉप और पैंट्स पहने नजर आईं।  उर्फी ने अपनी पैंट का बटन खुला छोड़ा था। और यही खुला बटन उर्फी के ट्रोल होने की वज़ह बन गया। इस लुक को न केवल लोगो के 'अजीब' बताया बल्कि साथ ही इसे  अटेंशन पाने  का जरिया भी करार दिया गया।