Read in App


• Sat, 28 Sep 2024 3:40 pm IST


डीएम आशीष भटगांई ने किया किसानों से संवाद


बागेश्वर। विकास भवन सभागार में जड़ी-बूटी उत्पाद संवर्धन गोष्ठी का आयोजन किया गया। डीएम आशीष भटगांई ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिले के प्रगतिशील किसानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि संगध और औषधीय पौधों को फसल चक्र में समाहित कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।सीडी आरसी तिवारी ने कहा कि सगंध एवं औषधि पौधा उत्पादन से किसानों की आय में वृद्धि और रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास किए जा रहे है। सीमैप के सीनियर टैक्निकल ऑफिसर प्रवल पीएस वर्मा ने बताया कि औषधीय एवं सगंध पौधों के व्यापार में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। बदियाकोट की प्रगतिशील किसान दया दानू ने अपनी सफलता की कहानी सुनाई। प्रगतिशाील किसानों को सम्मानित भी किया गया। वहां पर डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, डीडीओ संगीता आर्या, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती आदि मौजूद रहे।