लड़कियों के वार्डरोब में कई ऐसे कपड़ें होते हैं जो वह साइज में बड़े या ढीले होने के कारण पहन नहीं पातीं, खासकर उनके ढीले टाॅप । अगर ये समस्या आपके साथ भी है और आपके पास भी ऐसा ही कोई ढीला आउटफिट है तो आप उसे स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं-
आपके पास बड़ा या ढीला टाॅप हो तो उसे क्राॅप टाॅप स्टाइल में पहन सकती हैं। इसके लिए टाॅप के ऊपरी हिस्से को नीचे की तरफ से पहने। ऊपर की तरफ टाॅप का ब्राॅड भाग होगा। टैंक टाॅप में इस तरह से पहनना आसान होता है। आप साथ में स्पोर्ट्स या पैडेड ब्रा पहन सकती हैं। फिर नीचे वाले भाग को अंदर से ब्रा को छुपाते हुए ऊपर की ओर लाएं और क्राॅप टाॅप का लुक दें। टाॅप को आफ शोल्डर स्टाइल में भी पहन सकती हैं। ढीले टाॅप पर जैकेट को पेयर करें।