Read in App


• Fri, 30 Apr 2021 9:42 am IST


कोरोना संक्रमण काल में छह दिन बाद खुले दफ्तर


हरिद्वार-कोरोना संक्रमण काल में छह दिन बाद सरकारी दफ्तरों के ताले खुल गए, लेकिन फरियादियों ने दूरी बनाना ही उचित समझा। बहुत जरूरी कार्य के लिए ही लोग सरकारी कार्यालयों में पहुंचे। हर समय फरियादियों से भरा रहने वाला विकास भवन भी खाली दिखाई दिया। अन्य कार्यालयों में भी यही स्थिति दिनभर बनी रही। वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारी और कर्मचारी तो गाइडलाइन का पालन करते दिखे, लेकिन कुछ दफ्तरों में बाहर से आने वाले फरियादियों को लेकर लापरवाही जारी रही। जबकि, पिछले दिनों मुख्य सचिव ने कार्यालयों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे।