पौड़ी-गढ़वाल वन प्रभाग की दमदेंवल रेंज के बाद अब थलीसैंण रेंज में गुलदार सक्रिय हो गया है। गुलदार ने मंगलवार की सुबह ही एक व्यक्ति को निवाला बना दिया। घटना के बाद से भैसवाड़ा सावली गांव के साथ ही अन्य आस-पास के गांव मंगरो, सीला, जोगीमढ़ी आदि में दहशत बनी है। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने सहित पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।