रुद्रप्रयाग-जनसमस्याओं व निजी समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट व विकास भवन पहुंचने वाले लोगों की सैंपलिंग की जाएगी। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सीएमओ व सीडीओ विभागीय कार्यालयों व विकासखंड स्तर पर टीमें गठित कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी गोयल ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में भी जरूरतमंद लोग कलक्ट्रेट व विकास भवन पहुंच रहे हैं। इसलिए इन लोगों की सुरक्षा के लिए सैंपलिंग की जाएगी। इसके बाद ही संबंधित व्यक्ति अपने कार्य या समस्या को लेकर अधिकारियों से मिल पाएंगे।