एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ड्रग्स पार्टी मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और इससे जालसाजी करार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टर को सूचना प्रसारित की जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने बुधवार को आरोप लगाया कि दो अक्टूबर को कार्डेलिया क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे में भारतीय जनता पार्टी के 'उपाध्यक्ष' सहित दो निजी व्यक्ति शामिल थे। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि भाजपा नेता मनीष भानुशाली और 'निजी जासूस' किरण पी गोसावी को आरोपियों को खींचते हुए देखा गया था, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट शामिल हैं। इस पूरे मामले में भाजपा और एनसीबी से स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि ये दो व्यक्ति कौन हैं और उन्हें तथाकथित जहाज छापे में क्यों देखा गया था।