पौड़ी: पैठाणी थाना क्षेत्र के स्योली मल्ली मोड़ पर सोमवार शाम बारातियों से भरी मैक्स वाहन के दुर्घटना होने की मजिस्ट्रीयल जांच होगी। डीएम पौड़ी ने इसके आदेश दिए हैं। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने हादसे की जांच के लिए एसडीएम चाकीसैंण को जांच अधिकारी बनाया है। बीते सोमवार शाम को स्योली मल्ली मोड़ पर बारातियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 9 अन्य घायल हो गए थे। हादसे के 6 घायलों को पाबौ में स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। डीएम ने हादसे के कारणों की जांच कर एसडीएम को जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।