पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चारसद्दा जिले में रविवार रात को भीड़ ने एक पुलिस स्टेशन को सिर्फ इसलिए फूंक डाला क्योंकि पुलिस ने ईशनिंदा के आरोपी को उग्र लोगों के हवाले नहीं किया। भीड़ पवित्र कुरान का अपमान करने वाले आरोपी को खुद न्याय देना चाहती थी। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को अन्यत्र स्थानांतरित करने के बाद हालात बेकाबू हो गए।बिगड़ते हालात संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग भी की। लेकिन भीड़ नहीं मानी और उसने खुल्लमखुल्ला हिंसा शुरू कर दी। उग्र लोगों ने आरोपी को उन्हें सौंपने की मांग को लेकर थाने में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस स्टेशन के भीतर आग लगा डाली। राज्य के कानून मंत्री और चारसद्दा निवासी फजल शकूर खान ने बताया कि लोग इतने ज्यादा एकत्र हो गए कि आसपास की पुलिस भी उन्हें काबू में नहीं कर पाई।