Read in App


• Tue, 16 Mar 2021 8:37 am IST


एक दिन का ही होगा चैत्राष्टमी मेला


अल्मोड़ा- मां अगनेरी मंदिर समिति की चैत्राष्टमी मेले को लेकर हुई बैठक में सभी श्रद्धालुओं के सुझाव पर सर्वसम्मति से मेले को पांच के बजाय एक ही दिन लगाने का निर्णय लिया गया है। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की स्पष्टता के अभाव में मुख्य मेला सिर्फ एक दिन 20 अप्रैल को लगाया जाएगा। 20 अप्रैल सुबह 10 बजे से स्थानीय कलाकार रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। माता रानी का डोला ग्रामसभा सोनगांव से आएगा। बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मनराल व संचालन जीवन नेगी ने किया। इस मौके पर मुख्य संयोजक डॉ. कुलदीप बिष्ट, एलडी मठपाल, पूर्व प्रमुख मीना कांडपाल, लीला संगेला, राम सिंह बिष्ट, राम सिंह मनराल, दरबान बिष्ट आदि थे।