राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने साफा बांधने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पायलट ने 51 फीट लंबा साफा 1 मिनट 46 सेकेंड में बांध लिया. अपने विधानसभा क्षेत्र टॉम के ढांस गांवों में विकास कार्यों की शुरूआत करने पहुंचे सचिन पायलट को गांव वालों ने एक 51 फीट लंबा साफा बांधने को दिया था. गांववालों के मान-सम्मान का ध्यान रखते हुए सचिन पायलट ने वो साफा इतनी कम देर में बांध लिया कि रिकॉर्ड बन गया. अब साफा बांधने का उनका वीडियो वायरल हो रहा है.