Read in App


• Thu, 23 Nov 2023 5:27 pm IST


नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनाने का चलाया अभियान


रुद्रप्रयाग। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद की रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा में नए मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए अभियान शुरू हो गया है। इस दौरान स्वीप टीम द्वारा शिक्षण संस्थाओं के साथ ही अन्य विभागों के सहयोग से लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए मतदाता की उम्र 18 वर्ष पूरी होनी जरूरी है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के कार्ड बनाने और निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जनपद की दोनों विस में अभी तक विभिन्न स्कूलों में 405 छात्र-छात्राओं से फार्म-6 भरकर जमा कराए जा चुके हैं। स्वीप टीम के सदस्य व विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर हेमंत चौकियाल ने बताया कि अगस्त्यमुनि पीजी कॉलेज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग, पॉलिटेक्निक रतूड़ा, जखोली व चोपता, डिग्री कॉलेज जखोली, रुद्रप्रयाग और गुप्तकाशी में अभियान चलाया गया।