विकासखंड दशोली के ठेली गांव के जंगल में आग लग गई। ठेली के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा जंगल जलने से बच गया।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को ठेली गांव के कोटकट्टा भैकुंड क्षेत्र के जंगल में आग लग गई। जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर युवक मंगल दल और महिला मंगल दल से जुड़े युवा और महिलाएं आग बुझाने जंगल पहुंच गए। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वह पर्यावरण के प्रति सजग हैं सीमित संसाधन होने के बावजूद वह आग बुझाने के लिए गए। यदि वन विभाग के कर्मियों के आने का इंतजार किया होता तो वन कर्मियों के आने तक जंगल का बड़ा हिस्सा जल जाता। आग बुझाने के दौरान सोबन सिंह, जसपाल सिंह, मनोज सिंह, महिला मंगलदल अध्यक्ष अध्यक्ष जमुना देवी, कमला देवी, गुड्डी देवी, सुभद्रा देवी आदि थे।