चंपावत (टनकपुर): अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिमारीयों का खतरा और भी बढ़ गया है। आए दिन मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हो रहा है। सुबह ही 70 से अधिक ओपीडी दर्ज की गई है। शनिवार को सुबह से ही अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ लगी रही। बाल रोग विशेषज्ञ डा़ दानिश ने बताया कि इन दिनों मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। बच्चों में सर्दी, जुखाम, बुखार आदि के केस बढ़ रहे हैं।