Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Dec 2022 5:10 pm IST


क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भजनपुर ने चंदनी को हराया


चंपावत :  पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ चंद फाउंडेशन के अध्यक्ष डीबी चंद और उत्तम चंद ने संयुक्त रूप से किया l इस मौके पर उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की l टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चंदनी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 114 रन बनाए l चंदनी की ओर से सबसे अधिक 26 रन दीपक चंद और 19 रन नितिन जोशी ने बनाए l भजनपुर के गेंदबाज निक्की ने सबसे अधिक दो विकेट है l रनों का पीछा करने उतरी भजनपुर की टीम ने 14 ओवरों में 115 रन बनाकर मैच जीत लिया l भजनपुर की ओर से सबसे अधिक नाबाद 66 रन निक्की ने बनाए l चंदनी के गेंदबाज कैलाश ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 2 विकेट लिए l मैच में अंपायर की भूमिका में रमेश चौहान और मनमोहन रहे l स्कोरर रिशु और आंखों देखा हाल कमलेश भट्ट, मोहित और गोल्डी ने सुनाया l इस मौके पर आयोजक समिति के जगदीश चंद, राकेश चंद, दीपक जोशी और आदेश चौहान समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।