Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 5:14 pm IST


अंकिता भंडारी हत्याकांड पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का बयान , कहा...


पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत  ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड  बहुत दुखद और हृदय विदारक है. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिजॉर्ट में बुलडोजर की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिजॉर्ट संचालक की भूमिका पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा रिजॉर्ट बनाने और चलाने वालों की इंटेंशन ही गलत थी. अंकिता को वहां रखा जाना भी गलत था. अंकिता को वहां 20-25 दिन हुए थे. उस बच्ची के साथ जो कुछ हो रहा था उसे देश का एक-एक व्यक्ति जान गया है. ऐसी घटना दोबारा ना हो उसके लिए भविष्य में एक व्यवस्था करनी पड़ेगी. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हम सब चाहते हैं कि बेटियां घरों से बाहर रोजगार के लिए निकलें, जबकि दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं, इससे जो बेटियां आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं उनके मन मस्तिष्क पर इस घटना का दुष्प्रभाव पड़ा है.