हरिद्वार : उपनगरी ज्वालापुर के प्रथम डिवीजन में बिजली गुल रहने से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 8:30 बजे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। ऊर्जा निगम ने दोपहर 12 बजे तक क्षेत्र में ब्रेक डाउन लिया। रात के समय से क्षेत्र के पड़ रही बारिश के कारण बिजली लाइन में फाल्ट आ गया था। क्षेत्र की बिजली गुल रहने की वजह से सुबह के समय करीब 20 हजार की आबादी प्रभावित रही। शनिवार को ज्वालापुर में कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बाधित होने से लोग परेशान रहे। रात के समय से हो रही बरसात ने जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाई, वहीं छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सुबह के समय बिजली सप्लाई सुचारू होने की घंटों प्रतीक्षा करते रहे। सुबह के समय बिजली नहीं होने से लोगों के घरेलू कार्य प्रभावित हो गए। घर के बड़े बिजली की सप्लाई सुचारू करने के लिए अधिकारियों को फोन घूमाते रहे। क्षेत्रवासियों के मुताबिक अधिकारियों को भी सुबह के समय बिजली गुल होने का संज्ञान नहीं था। ऊर्जा निगम के कर्मचारी घंटों तक क्षेत्र में फाल्ट ढूंढने की जद्दोजहद में लगे रहे। इस दौरान घंटों क्षेत्र की बिजली बाधित रही।