Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 4:16 pm IST


बागेश्वर में 24वीं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन , बाक्सिंग में मथुरा ने मारी बाजी


बागेश्वर : विद्या भारती से संचालित पश्चिमी यूपी के स्कूलों की 24वीं खेलकूद प्रतियोगिता का बागेश्वर में बुधवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के तहत विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा में तीन प्रांतों के खिलाड़ियों के बीच ताइक्वांडो, बॉक्सिंग और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। ताइक्वांडो में 42 स्वर्ण पदक के साथ विवेकानंद विद्या मंदिर इंका बागेश्वर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बाक्सिंग में 35 स्वर्ण पदक के साथ मथुरा और बैडमिंटन में पांच स्वर्ण पदक जीतकर मेरठ प्रांत ने पहला स्थान हासिल किया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।दो दिनी प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड, मेरठ और बृज प्रांत के खिलाड़ियों ने तीनों इवेंट में शानदार खेल दिखाया। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेरठ प्रांत को दूसरा और बृज प्रांत को तीसरा स्थान मिला। बाक्सिंग में उत्तराखंड प्रांत दूसरे और बृज प्रांत तीसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में बृज प्रांत को दूसरा और उत्तराखंड प्रांत को तीसरा स्थान मिला।