जिला मुख्यालय से लगभग 26 किमी दूर स्थित गौड़ीहाट गांव में एक तीस वर्षीय विवाहिता महिला ने पेड़ के सहारे गले में रस्सी का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी । मरने से पूर्व अपने मोबाइल फोन से अपने मायके वालों को ऑडियो क्लिप भेज कर अपनी दोनों बच्चियों की देखभाल कर उन्हें जेठ और जेठानी को सौंपने का अनुरोध किया है।
गौरीहाट गांव निवासी ज्योति 30 वर्ष पत्नी नवीन सिंह ने रविवार को घर से दूर एक पेड़ की टहनी के सहारे गले में रस्सी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर दी। मृतका की दस \और छह वर्ष की दो पुत्रियां हैं। पति बेरोजगार है। मृतका का मायका भी पिथौरागढ़ तहसील के चमाली गांव में है। मायके वालों के अनुसार मृतका ने मरने से पूर्व अपने मोबाइल फोन से उन्हें एक ऑडियो क्लिप भेजी है । ऑडियो क्लिप में उसने एक महिला का नाम लिया है और कहा है कि वह उसके बारे में तमाम तरह की बातें करती है और उसका पति भी उसका साथ नहीं देता है। रोते हुए उसने कहा है कि वह अब टूट चुकी है जिसके चलते आत्महत्या कर रही है।
अपने आडियो क्लिप में उसने रोते हुए अपने मायके वालों से कहा है कि वह तो मौत को गले लगा रही है परंतु उसकी दोनों बेटियों का ध्यान उन्हें रखना होगा। वह छोटी हैं। उसने मायके वालों से कहा है कि उसकी दोनों बेटियों को उसके जेठ और जेठानी के सुपुर्द कर देना।