पौड़ी: नगर के मांस विक्रेताओं में प्रशासन का खौफ नहीं है। यहां नियम विरुद्ध मीट/चिकन शॉप संचालन पर प्रशासन ने एक दुकान सील कर दी, तो वह घर में ही खुले आम बकरे-मुर्गे काटकर बेचने लगा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने व्यापारी के घर पर छापा मारकर 30 किलो मांस जब्त कर लिया।पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी ने बुधवार को फेसबुक में दो वीडियो अपलोड की, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कहीं मुर्गे कट रहे हैं, तो कहीं बकरे। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद एसडीएम/नगर आयुक्त अजयवीर सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चौहान, निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शशि कुमार पंवार और एसएसआई संतोष पैथवाल जहूर के ठिकाने पर पहुंचे। चौहान ने बताया कि घर में फ्रीज के अंदर मटन और चिकन रखा हुआ था। जब संबंधित व्यक्ति से स्लाटर हाउस की रसीद मांगी गई, तो वह दिखा नहीं पाया। बिना लाइसेंस व्यापार करने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उक्त व्यापारी का चालान किया गया। साथ ही फ्रीज में रखे 30 किलो मांस को ट्रंचिंग ग्राउंड में दबा दिया गया।