नैनीताल-धूप की तपिश ने मंगलवार को भी बेहाल किए रखा, जिससे अधिकतम पारा 37 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री बढ़त के साथ 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने 12 जून तक कुमाऊं और गढ़वाल में कहीं कहीं बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नौ जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत में हल्की बारिश हो सकती है। 10 और 11 जून को कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। 12 जून को राज्य के अधिकतर स्थानों में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है। इधर मंगलवार को तेज धूप रही। दोपहर बाद हल्की हवा भी चली।