उत्तरकाशी : गंगोत्री के भाजपा विधायक सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी स्थित शहीद पार्क में शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ मौजूद पूर्व सैनिकों ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन याद किया। नवरात्र के अवसर पर शहीद पार्क पहुंचे विधायक चौहान ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहीद स्मारक को भव्य बनाने का काम किया जाएगा।