भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा का मानना है कि, उनकी भाभी रीवाबा जडेजा गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं जीतेंगी।
नयनाबा ने रीवाबा की जीत पर संदेह करते हुए कहा कि, उनके जीतने की संभावना कम है क्योंकि वो एक 'सेलिब्रिटी' हैं, और लोग चाहते हैं कि, एक स्थानीय नेता प्रतिनिधित्व करें। जो जनता के काम करते हैं।
नयनाबा ने कहा कि, रीवाबा को राजनीति या चुनाव लड़ने का कोई अनुभव नहीं है। बता दें कि प्रदेश की 89 विधानसभा सीटों में से एक जामनगर उत्तर में एक दिसंबर को प्रथम चरण में मतदान होगा।