Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jul 2023 3:28 pm IST


पौड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक, नन्हीं बच्ची पर किया हमला


पौड़ी शहर के नए बस अड्डे के समीप आवारा कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पर 20 से 25 आवारा कुत्ते कभी भी किसी पर भी झपट पड़ते हैं. आज सुबह ही आवारा कुत्तों ने एक नन्हीं बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची गंभीर रूप से घायल है. उसे जिला अस्पताल में इलाज देने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है.पौड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक: इस क्षेत्र में आवारा कुत्ते किसी न किसी पर हमला करते हुए लगातार दिखाई दे रहे हैं. कुछ दिन पहले ही इन आवारा कुत्तों के झुंड ने दो बकरियों को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद नगर पालिका में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.