Read in App


• Sat, 5 Jun 2021 9:44 am IST


किसी भी भ्रांति में न फंसें, टीकाकरण कराएं.... एसडीएम


हरिद्वार । टीकाकरण को लेकर कुछ लोगों में देखी जा रही भ्रांति दूर करने के लिए प्रशासन ने जन सहयोग के जरिए लोगों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। सलेमपुर महदूद गांव में शुक्रवार को उप जिला अधिकारी  और जिला पंचायत राज अधिकारी  ने मौलवियो और जनप्रतिनिधियों के साथ  एक बैठक ली। जिसमें उप जिला अधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने मौलवियो से अपील कि वे लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों में टीकाकरण को लेकर  भ्रांतियां फैली हुई। उन भ्रांतियों को दूर कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए समाज को जागरूक करे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी को मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना है।
जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोगो को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसके लिए समाज के बुद्धिजीविवर्ग को आगे आकर अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी राव आबाद उर्फ़ गुडडु,  मुकेश प्रधान,  स्किल इंडिया के प्रबंधक राव शाबान राजपूत, बड़ी जमा मश्जिद के मौलवी इमाम अली, शनवाज मलिक नितिन कुमार राव शाबान् शनवाज मलिक नितिन कुमार अनुराग चौहान आदि उपस्थित थे।