Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Mar 2022 10:30 am IST


सौ वर्ष पुराना जलस्त्रोत सूखने से लोग मायूस


रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग नगर के गुलाबराय क्षेत्र में करीब सौ वर्ष पुराना जलस्त्रोत पूरी तरह सूख गया है। इससे स्थानीय लोग मायूस है। इसका मीठा जल पूरे क्षेत्र के लोग दूर-दूर से आकर ले जाते थे। जबकि पेयजल किल्लत होने पर पूरी गुलाराब की जनता व भाणाधार वार्ड से भी लोग इस जलस्त्रोत में आकर पानी ले जाते थे। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे लाइन निर्माण के चलते ही जल स्त्रोत सूख गया है।गुलाबराय में कई सौ वर्ष पुराना जल स्त्रोत विलुप्त हो गया है। कुछ समय पहले ही इस पानी के धारे में अच्छी मात्रा में पानी आता था, लेकिन इन दिनों पानी पूरी तरह सूख गया है। गुलाबराय के निवासी संजय देवली बताते हैं कि कई पीढि़यों से गुलाबराय में इस जल स्रोत से पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन अब पानी पूरी तरह सूख गया है। इससे पीने का पानी ही नहीं बल्कि सिचाई भी करते थे। वहीं अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।