सैलानियों को बगैर लाइफ जैकेट पहने नौकायन करते देख आयुक्त गाड़ी से उतरे
नैनीझील में बिना लाइफ जैकेट पहने सैलानियों को नौकायन करते देख आयुक्त दीपक रावत गाड़ी से उतरकर बोट स्टैंड पहुंच गए। उन्होंने बिना लाइफ जैकेट नौकायन करा रहे नाव चालकों और पालिका के ईओ को फटकार लगाई। उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि नियम विरुद्ध नौकायन करा रहे नाव चालकों का लाइसेंस निरस्त करें। सोमवार दोपहर ढाई बजे आयुक्त रावत कमिश्नरी से मल्लीताल की ओर जा रहे थे। तल्लीताल दर्शन घर पार्क के समीप पहुंचे उन्हें झील में कई लोग बिना लाइफ जैकेट नौकायन करते दिखे। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और बोट स्टेंड जा पहुंचे। उन्होंने पहले वीडियो बनवाई फिर नाव चालकों को फटकार लगाई। उसके बाद नगर पालिका के ईओ अशोक कुमार वर्मा को फोन कर पूछा कि उन्होंने अब तक बगैर लाइफ जैकेट पहनाए नौकायन कराने वाले कितने नौका चालकों का लाइसेंस निरस्त किया है?। ईओ बताया कि लाइसेंस तो निरस्त नहीं किया है लेकिन ऐसे सभी नौका चालकों को समय समय पर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। यह सुन आयुक्त ने ईओ को भी फटकार लगाई और बोले बगैर लाइफ जैकेट पहनाए सैलानियों को नौकायन कराने वाले नौका चालकों के वीडियो भेज रहा हूं। इन सभी के लाइसेंस निरस्त करें।